Entertainment : Saif Ali Khan: घर में जबरदस्ती नहीं घुसा चोर? पुलिस ने इस केस में कर दिया बड़ा खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Saif Ali Khan: घर में जबरदस्ती नहीं घुसा चोर? पुलिस ने इस केस में कर दिया बड़ा खुलासा

Uma Kothari
3 Min Read
Saif-Ali-Khan-Attacker CCTV footage viral

बुधवार की देर रात सैफ अली खान के ऊपर हुए हमले (Saif Ali Khan Attack) के बाद से कई सारी जानकारी सामने आ रही है। एक अज्ञात शख्स ने अभिनेता पर कई बार चाकू से वार किया। इस दौरान उन्हें काफी गंभीर चोटे आईं। जिसके बाद तुरंत ही उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सर्जरी कर उनके शरीर से डॉक्टर ने ढाई इंच के चाकू का टुकड़ा निकाला। फिलहाल अब अभिनेता खतरे से बाहर है। मुंबई पुलिस ने भी इस मामले में FIR दर्ज कर ली है।

घर में जबरदस्ती नहीं घुसा चोर? (Saif Ali Khan Attacker)

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की हाउसहेल्प एल्यामा फिलिप के बयान के बाद पुलिस ने इस मामले में बयान दिया है। डीसीपी दीक्षित गेडाम ने कहा, हमलावर के घर में घुसने का तरीका स्पष्ट नहीं है। घर में जबरदस्ती घुसने के सकेंत पुलिस को नहीं मिले है। सीसीटीवी में संदिग्ध आरोपी को सीढ़ियों से नीचे जाते हुए देखा जा रहा है। इस क्लिप में वो कैमरे की तरफ घूरता हुआ भी नजर आ रहा है। ऐसे में इस आरोपी को पकड़ने के लिए कई सारी टीमों का गठन किया गया है।

मेड ने कहा ये

सैफ के घर में काम करने वाली हाउसहेल्प एल्यामा फिलिप ने पुलिस को अपना बयान दिया। जिसमें उसने कहा कि, “उन्हें रात करीब 2.30 बजे घर में घुसने की आवाज सुनाई दी। मुझे लगा करीना जेह (जहांगिर) बाबा को देखने आई हैं और मैं वहां चेक करने गई। लेकिन मुझे वहां पर करीना कहीं नहीं दिखीं तो मैं वापस अपने बिस्तर पर चली गई। लेकिन मुझे कुछ अजीब सा लगा और जब मैंने फिर से देखा तो मुझे एक आदमी का साया दिखाई दिया। वह बाथरूम से बाहर आया और जेह बाबा के कमरे में घुसने की कोशिश करने लगा। मैंने तुरंत शोर मचाया। शोर सुनकर वहां पर सैफ अली खान भी आ गए। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई, जिसमें एक्टर के शरीर के अलग-अलग हिस्सों में छह चोटें आईं।” बता दें कि हमलावर ने हाउसहेल्प को भी घायल कर दिया।

Share This Article