Big News : आज फिर चाकू लेकर सैफ अली खान के घर पहुंचा हमलावार, खुला था बैकडोर, CCTV भी थे बंद, जानें क्राइम सीन के बारे में - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आज फिर चाकू लेकर सैफ अली खान के घर पहुंचा हमलावार, खुला था बैकडोर, CCTV भी थे बंद, जानें क्राइम सीन के बारे में

Uma Kothari
4 Min Read
MUMBAI POLICE

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद, मंगलवार सुबह मुंबई पुलिस ने सैफ के घर पहुंचकर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया। इस दौरान पुलिस आरोपी को भी साथ लाई ताकि वो घटना के हर पहलू को समझा जा सके और पूरी जानकारी मिल सके कि उसने कैसे सैफ पर हमला किया। क्राइम सीन रीक्रिएट करते वक्त आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कैसे सैफ के घर में घुसा और हमला किया।

सैफ अली खान के घर क्राइन सीन किया रिक्रिएट

पुलिस को आरोपी ने बताया कि उसने इमारत के कई फ्लैट्स के डक्ट चेक किए थे। लेकिन डक्ट सील होने के कारण और बाकी फ्लैट्स के दरवाजे बंद होने के चलते वो वहां नहीं घुस पाया। पूरी बिल्डिंग में जिसका बैकडोर खुला था, वो था सैफ अली खान के घर का। जिसके जरिए आरोपी घर में घुस सका। आरोपी ने ये भी खुलासा किया कि उसे ये नहीं पता था कि वो सैफ अली खान के घर में घुस आया है। जब उसने सुबह न्यूज़ देखी तो उसे पता चला कि वह मशहूर अभिनेता के घर में दाखिल हुआ था।

MUMBAI POLICE

इसके अलावा ये भी सामने आया कि सैफ अली खान के घर के मेन डोर के सीसीटीवी कैमरे बंद थे। लेकिन कुछ फ्लैट्स के निजी सीसीटीवी काम कर रहे थे। जिनसे पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले। इस रीक्रिएशन से पुलिस को मामले की जांच में मदद मिली है। वो अब अधिक स्पष्टता के साथ जांच कर रही है।

SAIF ALI KHAN ATTACK RECREATE

पुलिस ने सैफ के घर से साक्ष्य एकत्रित करने के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा था। इसके अलावा, सैफ के घर में काम करने वाली दो घरेलू सहायिकाओं को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। हालांकि उन्हें बाद में छोड़ दिया गया। अब तक इस मामले में पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है और मामले की जांच गहनता से चल रही है।

सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेशी है

बता दें कि जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि सैफ पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है। पुलिस ने आरोपी को 17 जनवरी को गिरफ्तार किया और उसे कोर्ट में पेश कर पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

आरोपी शहजाद पहले बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी रह चुका है। वह सैफ के घर में घुसकर चाकू से हमला करने के बाद सैफ को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। सैफ को घायल अवस्था में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सर्जरी की गई थी। सर्जरी सफल रही और अब सैफ की स्थिति में काफी सुधार आया है।

सैफ आज होंगे डिस्चार्ज!

खबरों की माने अस्पताल में छह दिन रहने के बाद, सैफ को मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। ये मामला अब तक कई सवालों के घेरे में है, खासकर सैफ के घर में सीसीटीवी बंद होने और आरोपी के इस तरह से घर में घुसने के तरीके को लेकर। पुलिस ने जांच को और तेज कर दिया है। साथ ही कई एंगल्स से मामले की तहकीकात की जा रही है।

Share This Article