Big News : हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड की पत्नी साफिया मलिक गिरफ्तार, लंबे समय से दबिश दे रही थी पुलिस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड की पत्नी साफिया मलिक गिरफ्तार, लंबे समय से दबिश दे रही थी पुलिस

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड की पत्नी साफिया मलिक गिरफ्तार

नैनीताल से बड़ी खबर सामने आ रही है। हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया मलिक को मंगलवार देर रात नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने किया साफिया मलिक को गिरफ्तार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल मलिक की पत्नी सफिया मलिक को पुलिस बीती देर रात गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बता दें पुलिस अलग-अलग राज्यों में सफिया की तलाश में लंबे समय से दबिश दे रही थी।

कौन है सफिया मलिक ?

आठ फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक के बगीचे में अवैध मदरसा और धर्मस्थल ढहाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने को भी आग के हवाले कर दिया था। हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के खिलाफ सरकारी जमीन हड़पने, मरे हुए व्यक्ति के नाम से शपथ पत्र देने, न्यायालय में मरे हुए व्यक्ति के नाम से रिट डालने के मामले में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त ने तहरीर सौंपी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अब्दुल मलिक, उसकी पत्नी साफिया मलिक सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।