National : Pm Modi Oath : नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में सफाई कर्मचारी और ट्रांसजेंडर समुदाय होगा शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Pm Modi Oath : नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में सफाई कर्मचारी और ट्रांसजेंडर समुदाय होगा शामिल

Renu Upreti
2 Min Read
Sanitation workers and transgender community to attend Narendra Modi's swearing-in
Sanitation workers and transgender community to attend Narendra Modi's swearing-in

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में ट्रांसजेंडर समुदाय के लगभग 50 लोगों को आमंत्रित किया गया है। सभी लोग नए मंत्रिमंडल के मंत्रियों को आशीर्वाद देंगे। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों को भी समारोह में बुलाया गया है।

बता दें कि कि भाजपा सांसद और पूर्व सामाजिक न्याय और अधिकारिया मंत्री वीरेंद्र कुमार ने अपने आवास में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को सम्मानित किया। वहीं बीजेपी सांसद और पूर्व जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया।

सबका साथ, सबका विश्वास और सभा प्रयास

बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार ने कहा, ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को समारोह में बुलाना प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विश्वास और सभा प्रयास के आहवान का एक हिस्सा है। इसके साथ ही यह समावेशी संदेश को बढ़ावा देना है।

वहीं उन्होनें ये भी कहा कि यह पहली बार है जब ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में आधिकारिकत रुप से आमंत्रित किया गया है। इन सभी आमंत्रित किए गए लोगों ने अपन ट्रांसजेंडर समुदाय के सशक्तिकरण के लिए काफी काम किया है।

रात में एनडीए के जीते हुए सांसदों के लिए भोज

वहीं आज रात में एनडीए के जीते हुए सांसदों के लिए भोज का आयोजन किया गया है। पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी सांसदों को विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसे जाएंगे।  

Share This Article