Highlight : देहरादून : साडा विरसा साडी शान करीर सोसाइटी ने किया स्मारिका का विमोचन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : साडा विरसा साडी शान करीर सोसाइटी ने किया स्मारिका का विमोचन

Yogita Bisht
2 Min Read
स्मारिका विमोचन

लोहड़ी के शुभ अवसर पर साडा विरसा साडी शान करीर सोसाइटी ने गर्व के साथ अपनी स्मारिका का विमोचन किया, जो सांस्कृतिक प्रचार और सामुदायिक जुड़ाव के लिए इसकी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। स्मारिका का अनावरण दून इंटरनेशनल स्कूल के सम्मानित चेयरमैन डी एस मान ने किया।

साडा विरसा साडी शान करीर सोसाइटी ने किया स्मारिका का विमोचन

साडा विरसा साडी शान करीर सोसाइटी ने आज स्मारिका का विमोचन किया। इस दौरान दून इंटरनेशनल स्कूल के सम्मानित चेयरमैन डी एस मान ने पंजाबी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए सोसायटी के अटूट समर्पण और योगदान की प्रशंसा की। संस्था के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने सोसाइटी को अपने भविष्य के प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना की।

पंजाबी नृत्य रूपों से बच्चों को जोड़ती है संस्कृति से

बता दें कि सोसाइटी पंजाबी नृत्य रूपों जैसे भांगड़ा और गिद्दा जैसी कई आकर्षक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को जोड़ती है। जिससे सांस्कृतिक ज्ञान को आगे बढ़ाने का एक मनोरंजक और प्रभावी तरीका बनता है। पारंपरिक व्याख्यानों के बजाय ये गतिशील नृत्य रूप युवाओं की भागीदारी के लिए एक रोमांचक माध्यम के रूप में काम करते हैं। ये सुनिश्चित करते हुए कि वे अपनी जड़ों से इस तरह से जुड़ें जो वास्तव में उनके साथ प्रतिध्वनित हो।

20 सालों से सोसाइटी कर रही सेवा

अपने 21वें वर्ष में प्रवेश करते हुए, सोसायटी अपने मिशन में दृढ़ है और पूरे उत्तराखंड में पंजाबी परंपराओं पर गर्व करती है। चूंकि सोसायटी 20 वर्षों से सेवा कर रही है। इसका मिशन बच्चों युवाओं को परम्परागत मूल्यों हेतु प्रेरित करना, शिक्षित करना और सशक्त बनाना है। ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए उत्तराखंड में पंजाबी संस्कृति और महिला उत्थान की विरासत सुनिश्चित हो सके।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।