National : दुखद : फिल्म 'छिछोरे' में दी सुसाइड न करने की सीख औऱ खुद उठा गए बड़ा कदम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दुखद : फिल्म ‘छिछोरे’ में दी सुसाइड न करने की सीख औऱ खुद उठा गए बड़ा कदम

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsसुशांत सिंह राजपूत की 2019 में आई छिछोरे मूवी में सुशांत सिंह राजपूत ने बेहतर अभिनय करते हुए किसी भी हालातों में सुसाइड न करने की सीख दी थी लेकिन आज वो खुद सुसाइड कर गए। उनके फैंस औऱ साथी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर दूसरों को सीख देने वाले सुशांत खुद कैसे इतना बढ़ा कदम उठा गए। सुशांत सिंह राजपूत ने पवित्र रिश्ता से करियर की शुरुआत की थी और छोटे पर्दे से नेम फेम पाया।

बता दें कि रविवार को मुंबई के फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत का शव मिला. इसकी सूचना उनके नौकर ने पुलिस को फोन कर दी. इस घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली लोग सन्न रह गए. सुशांत सिंह का शव पंखे से लटका मिला। उन्होंने पंखे से लटकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

सुशांत सिंह एमएस धोनी, काई पो चे, पीके, छिछोरे, केदारनाथ सहित कई फिल्मों में काम कर चुके थे और खूब नाम पैसा कमाया लेकिन जानकारी मिली है कि वो 6 महीने से तनाव मे थे और घर में अकेले रहते थे।

Share This Article