Entertainment : Deadpool 3: हॉलीवुड फिल्म का पहला लुक हुआ जारी, धमाकेदार अंदाज़ में दिखे रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Deadpool 3: हॉलीवुड फिल्म का पहला लुक हुआ जारी, धमाकेदार अंदाज़ में दिखे रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
deadpool 3

हॉलीवुड अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन एक साथ फिल्म ‘डेडपूल 3’ में नज़र आने वाले है। ऐसे में फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया गया है। जिसमें दोनों डेडपूल और वूल्वरिन एक साथ दिखाई दे रहे है।

सोशल मिडिया पर शेयर किया लुक

दोनों ही सुपरस्टार ने सोमवार को सोशल मिडिया पर अपनी आने वाली फिल्म का लुक शेयर किया। फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा ‘आखें मत झपकाना।’ इस तस्वीर में देखा जा सकता है की दो सुपरस्टार रेनॉल्ड्स डेडपूल के और ह्यू जैकमैन वूल्वरिन के किरदार में एक साथ है।

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा बना डेडपूल

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म  ‘डेडपूल 3’ के प्रोडक्शन का काम अभी चालू है। फिल्म के निर्माता शॉन लेवी है। शॉन लेवी की रेनॉल्ड्स के साथ आखिरी फिल्म ‘फ्री गाइ’ और  ‘द एडम प्रोजेक्ट’ थी।

अभी तक फिल्म की कहानी के बारे में कुछ भी जानकारी शेयर नहीं की गई है। लेकिन वूल्वरिन और डेडपूल  का साथ आना मल्टीवर्स की और इशारा कर रहा है। पहली बार डेडपूल को मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा बनाया गया है।

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

जैकमैन और रेनॉल्ड्स के अलावा अभिनेता मोरेना बैकारिन,  एम्मा कोरिन, ब्रायना हिल्डेब्रांड और मैथ्यू मैकफैडेन भी फिल्म का हिस्सा होंगे।फिल्म में  जेनिफर गार्नर अपने पुराने रोल इलेक्ट्रा में नज़र आएंगी। फिल्म अगले साल तीन मई को थिएटर में रिलीज़ होने जा रही है।

Share This Article