रूस ने कैंसर की वैक्सीन विकसित कर ली है, जिसको वह अपने नागरिकों को मुफ्त में देंगे। रुस मंत्रालय ने दावा किया है और एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के चीफ एंड्री काप्रिन ने कहा कि वैक्सीन का शॉट 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार यह वैक्सीन कैंसर मरीजों के इलाज के लिए होगी। इसका इस्तेमाल ट्यूमर को रोकने के लिए नहीं होगा। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि यह वैक्सीन किस तरह के कैंसर का इलाज करेगी, इसको प्रभावशीलता कितनी होगी या रूस इसे कैसे लागू करेगा। वहीं, वैक्सीन का नाम अभी तक सामने नहीं आया है।
रूस में भी कैंसर की दर बढ़ रही
बता दें कि रूस में भी कैंसर की दर बढ़ रही है। 2022 में कैंसर मरीजों के 635,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे। कहा जाता है कि रूस में कोलन, स्तन और फेफड़ों में कैंसर सबसे आम है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि उनके देश के वैज्ञानिक कैंसर वैक्सीन को लेकर काम कर रहे हैं और वे अंतिम चरण में हैं। राष्ट्रपति ने कहा था, हम कैंसर के वैक्सीन और नई पीढ़ी की इम्यूनोमॉडयूलेटरी दवाओं के निर्माण के बहुत करीब है।