International News : कब रुकेगी वॉर? रूस ने किया यूक्रेन पर हमला, 41 लोगों की मौत, 180 हुए घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कब रुकेगी वॉर? रूस ने किया यूक्रेन पर हमला, 41 लोगों की मौत, 180 हुए घायल

Renu Upreti
2 Min Read
Russia attacks Ukraine, 41 people killed, 180 injured
Russia attacks Ukraine, 41 people killed, 180 injured

रूस और यूक्रेन के बीच वॉर थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले ढाई साल से वहां जंग जारी है। दोनों देश एक-दूसरे पर घातक हमले कर रहे हैं। इसी बीच यूक्रेन में रूस ने जोरदार हमला किया है। मिसाइलों से किए गए हमले में 41 लोगों की मौत बताई जा रही है। वहीं 180 लोगों के घायल होने की खबर आई है। इस हमले की जानकारी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दी है।

पोल्टावा क्षेत्र में हुआ हमला- वोलोदिमीर जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि रूस ने दो बैलिस्टिक मिसाइल दागकर मध्य यूक्रेन स्थित एक शैक्षणिक प्रतिष्ठान और नजदीकी अस्पताल पर हमला किया, जिसमें कम से कम 41 लोग मारे गए और 180 अन्य लोग घायल हो गए। जेलेंस्की ने अपने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि हमला पोल्टावा क्षेत्र में हुआ।

इससे पहले खारकीव में हुआ घातक हमला

बता दें कि इससे पहले रूसी सेना ने रविवार को यूक्रेन के खारकीव में घातक हमले किए थे जिसमें 5 बच्चों समेत कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई थी। ये 47 मौतें खारकीव के एक मॉल पर हुए रूसी मिसाइलों के हमलों में हुई थी। वहीं रूसी अधिकारियों की तरफ से मीडिया रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि यूक्रेन ने करीब 158 ड्रोन रूसी शहरों पर दागे हैं, जिसके बाद मॉस्को ऑयल रिफाइनरी और कोनाकोवो पावर स्टेशन में आग लग गई। पिछले हफ्ते रूस के शहर सरतोवा की बिल्डिंग पर एक यूक्रेनी ड्रोन से हमला किया गया था, इस हमले की तुलना अमेरिका के 9/11 से हुई थी।

Share This Article