Entertainment : Don 3: फिल्म में 'रोमा' बनने को तैयार कियारा आडवाणी? रणवीर के बाद 'डॉन 3' से जुड़ा अभिनेत्री की नाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Don 3: फिल्म में ‘रोमा’ बनने को तैयार कियारा आडवाणी? रणवीर के बाद ‘डॉन 3’ से जुड़ा अभिनेत्री की नाम

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
kiara advani

फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनने जा रही फिल्म ‘डॉन 3’ सुर्ख़ियों में बनी हुई है। जब से ‘डॉन 3’ की अननउंसमेंट हुई है तब से दर्शक फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दवा किया गया था की इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे। इस फिल्म में वो शाहरुख़ खान को रिप्लेस करेंगे। ऐसे में अब खबर आ रही है की इस फिल्म से कियार अडवाणी भी जुड़ रही है।

रोमा के रोल में आएंगी नजर

रिपोर्ट्स की माने तो तो रणवीर सिंह फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। जिसके लिए उन्होंने एक अनाउंसमेंट वीडियो शूट कर रखा है। मेकर्स उस वीडियो को दो तीन दिन में जारी करेंगे। ऐसे में फिल्म में रोमा के रोल में एक अभिनेत्री का नाम सामने आ रहा है।

ख़बरों की माने तो कियारा आडवाणी फिल्म में रणवीर के अपोजिट कास्ट की जाएगी। उन्हें हालही में ‘डॉन’ के निर्माता रितेश सिधवानी के ऑफिस के बाहर देखा गया था।

फरहान ने ऐलान किया फिल्म में नया चेहरा

फरहान अख्तर के ‘डॉन 3’ की अनाउंसमेंट होने के कुछ समय बाद कियारा आडवाणी को फिल्म निर्माता के ऑफिस का बाहर स्पॉट किया गया। फरहान ने ऐलान किया की वो डॉन ३ को लेकर वापस आ रहे है।

लेकिन इस फिल्म में शाहरुख़ खान की जगह एक नया कलाकार फिल्म से जुड़ेगा। जिसका नाम जल्द ही अनाउंस किया जाएगा। खबरों के अनुसार रणवीर सिंह डॉन की भूमिका निभाएंगे।

नो एसआरके नो डॉन हुआ ट्रेंड

जैसे ही फरहान ने ये खुलासा किया की इस फिल्म में शाहरुख़ नहीं होंगे। तब से  ही सोशल मीडिया मीडिया पर यूजर ‘नो एसआरके नो डॉन’ (no srk no don ) ट्रेंड कर रहे है।

लेकिन फिल्म के मेकर्स ने इस बार डॉन के किरदार में एक नया चेहरा लेने का फैसला किया है। फरहान ने दर्शकों से आग्रह भी किया है की किया की फिल्म के नए कलाकार को  उतना ही प्यार दें  जितना की उन्होंने शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन को दिया था।

Share This Article