National : फ्लाइट के अंदर बैग ले जाने को लेकर बदले नियम, यात्रा करने से पहले जान लें जरुर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

फ्लाइट के अंदर बैग ले जाने को लेकर बदले नियम, यात्रा करने से पहले जान लें जरुर

Renu Upreti
3 Min Read
Rules changed for carrying bags inside the flight

अगर आप हवाई यात्रा करने की सोच रहे हैं या फिर नए साल में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है, क्योंकि अब फ्लाइट में सफर करने वालों के लिए नियम बदल गए हैं। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने हैंड बैग पॉलिसी में बदलाव किया है। जिसके तबत यात्री अब फ्लाइट के अंदर केवल एक ही हैंड बैग ले जा सकेंगे। 2 मई 2004 के बाद की बुकिंग वाले टिकटों पर इन नियमों का लागू किया जाएगा।

CISF के साथ ही BCAS यानी ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने मिलकर ये नियम तय किए हैं। जिसके मुताबिक यात्री फ्लाइट के अंदर सिर्फ एक हैंड बैग लेकर जा सकेंगे, जिसका वजन और आकार तय सीमा तक ही होना चाहिए। बैग का वजन 7 किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिए। ये नियम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान दोनों पर लागू होगा। इसके अलावा किसी भी एक्स्ट्रा बैग को चेक इन करवाना जरुरी होगा, ताकि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी सिस्टम सुचारु बनाया जा सके।

अब बैग का वजन सिर्फ 7 किलो

BCAS ने CISF के साथ मिलकर सुरक्षा चौकियों पर यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण नियमों में बदलाव किया गया है। जिसके बाद अब यात्रियों को 7 किलो तक के एक ही हैंड बैग या केबिन बैग को फ्लाइट के अंदर ले जाने की परमिशन होगी। वहीं अगर बैग का वजन 7 किलो से ज्यादा होगा तो इसके लिए यात्रियों को एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा।

एयर इंडिया के नियम

एयर इंडिया के मुताबिक इकोनॉमी के साथ ही प्रीमियम इकोनॉमी क्लास के पैसेंजर्स को ज्यादा से ज्यादा 7 किलो तक का हैंड बैग ले जाने की अनुमति होगी, जबकि बिजनेस या फर्स्ट क्लास के यात्रियों के लिए ये लिमिट 10 किलोग्राम रखी गई है। वही बैगेज का आकार 4 CM लंबाई, 20 CM चौड़ाई से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही हैंड बैग के अलावा जो भी बैग होंगे उनको चेक इन करवाना जरुरी होगा।

इंडियो एयरलाइंस के नियम

इसी के साथ इंडियो एयरलाइंस ने भी अपने हैंड बैगेज नियम बताए हैं। इंडियो के यात्री एक केबिन बैग ले जा सकते हैं। बैग का आकार 115 सेमी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। वहीं वजन 7 किलो तक सीमित किया गया है. एक पर्सनल बैग यानी लेडीज पर्स या छोटा लैपटॉप बैग लेकर ही जा सकते हैं जिसका वजन 3 किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिए। यानी इंडिगो में 2 बैग ले जाने की सुविधा मिल सकती है। एक केबिन बैग और एक पर्सनल बैग।

Share This Article