Big News : अब पिथौरागढ़ के बेरीनाग में मस्जिद को लेकर हंगामा, सड़कों पर उतरे लोग, निकाली विशाल रैली - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अब पिथौरागढ़ के बेरीनाग में मस्जिद को लेकर हंगामा, सड़कों पर उतरे लोग, निकाली विशाल रैली

Yogita Bisht
2 Min Read
बेरीनाग हंगामा

उत्तरकाशी के बाद पिथौरागढ़ से मस्जिद के विरोध का मामला सामने आ रहा है। पिथौरागढ़ के बेरीनाग में कथित मस्जिद को लेकर राष्ट्रीय सेवा संघ द्वारा एक रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस रैली के दौरान पुलिस ने समुदाय विशेष की दुकानें भी बंद करवाई।

अब पिथौरागढ़ के बेरीनाग में मस्जिद को लेकर हंगामा

नौ नवंबर को पिथौरागढ़ के बेरीनाग में लोग सड़कों पर उतर आए। लोग यहां बनी एक मस्जिद को हटाने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि अगस्त के महीने में सोशल मीडिया पर इस कथित मस्जिद को लेकर एक वीडियो डाला गया। इसके बाद समुदाय विशेष के चार लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

berinag

अक्टूबर में राष्ट्रीय सेवा संघ के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया गया और 15 दिनों के अंदर इस मस्जिद को हटाने को कहा गया। ऐसा ना करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। 15 दिनों में कथित मस्जिद ना हटने पर 9 नवंबर को शहीद चौक पर धरना-प्रदर्शन करने की बात कही गई थी और इसकी अनुमति भी मांगी गई थी। मस्जिद को इन 15 दिनों में नहीं हटाया गया जिसके चलते कल बेरीनाग में विशाल रैली निकाली गई।

berinag

मस्जिद को हटाने की हो रही मांग

आपको बता दें कि इस मस्जिद को हटाने की लागतार मांग की जा रही है। राष्ट्रीय सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु जोशी का कहना है कि इस मस्जिद को हटाने के लिए काफी समय से मांग की जा रही है। इसके लिए पूर्व में कई आंदोलन भी किए जा चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कार्रवाई ना होने के कारण उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उनका कहना है कि जब तक मस्जिद को हटाया नहीं जाता तब तक वो आंदोलन जारी रखेंगे

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।