हल्द्वानी में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला प्रेम सिनेमा हॉल के सामने स्थित पेट्रोल पंप का है. जहां एक बाइक सवार दबंग ने फ्री में पेट्रोल भराने को लेकर कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी. घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. मामले को लेकर पीड़ित कर्मचारी ने पुलिस को तहरीर दी है.
फ्री में पेट्रोल डलाने पर बवाल
घटना रविवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार रविवार देर रात एक बाइक सवार युवक शराब के नशे में पेट्रोल डलाने के लिए पहुंचा था. लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे. जिसे लेकर युवक कर्मचारी के साथ बहस करने लगा. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है की किस तरह युवक ऑफिस के अंदर घुसकर अंदर बैठे पेट्रोलपंप के कर्मचारी के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है.
दबंग ने कर्मचारी के साथ की मारपीट
वीडियो में एक अन्य कर्मचारी भी बीच बचाव के लिए अंदर आता नजर आ रहा है. मामले को लेकर पीड़ित पेट्रोलपंप के कर्मचारी ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर हल्द्वानी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी तक पहुंचने के प्रयास कर रही है.