National : संसद में हंगामा, चोटिल हुए दो सांसद, राहुल गांधी पर लगाया धक्का देने का आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

संसद में हंगामा, चोटिल हुए दो सांसद, राहुल गांधी पर लगाया धक्का देने का आरोप

Renu Upreti
3 Min Read
Ruckus in Parliament, two MPs injured, Rahul Gandhi accused of pushing them

संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा हो रहा है। बाबा भीमराव आंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों दलों के सांसदों के बीच मकर द्वार पर धक्कामुक्की की खबर आई। बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट आई हैं। इस दौरान बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सारंगी का इलाज भी इसी अस्पताल में चल रहा है।

घायल सांसद ने क्या आरोप लगाए?

घायल सांसद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिरे। आरोप पर जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि हां! ऐसा हुआ। वे हमें प्रवेश द्वार पर रोकने की कोशिश कर रहे थे। खरगे और प्रियंका गांधी के साथ भी धक्कामुक्की हुई।

दरअसल, बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस ने संसद भवन परिसर में मार्च निकाला। जवाब मे बीजेपी ने कांग्रेस पर झूठ की राजनीति का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान संसद भवन के मकर द्वार पर दोनों दलों के सांसद आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच धक्का-मुक्की की भी नौबत आई।

प्रताप सारंगी ने क्या आरोप लगाए?

प्रताप सांरगी भी इस दौरान चोटिल दिए। उन्होनें कहा कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिए गए। इसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियो के पास खड़ा था, जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिर गए। इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल, पीयूष गोयल और अन्य बीजेपी नेता पार्टी सांसद प्रताप सारंगी को देखने आरएमएल अस्पताल पहुंचे हैं।

राहुल गांधी का मामले पर बयान

मामले में जब लोकसभा में विपक्ष के नेता से सवाल किया गया तो उन्होनें कहा कि यह आपके कैमरे में हो सकता है। मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, बीजेपी सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए यह हुआ। हां, ऐसा हुआ है। खरगे को धक्का दिया गया। प्रियंका गांधी को भी धक्का दिया गया। हालांकि, धक्का-मुक्की से हम प्रभावित नहीं हुए। यह प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है। भाजपा सांसद हमें अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे। मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और आंबेडकर की स्मृति का अपमान कर रहे हैं।

Share This Article