Trending : 15 लाख में डमी कैडिडेंट को बिठाकर दिलवाई पत्नी को नौकरी, जॉब मिलते ही पति को छोड़ा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

15 लाख में डमी कैडिडेंट को बिठाकर दिलवाई पत्नी को नौकरी, जॉब मिलते ही पति को छोड़ा

Uma Kothari
3 Min Read
rrb-recruitment-dummy-candidate

कई परीक्षाओं में फर्जी नौकरी और डमी कैंडिडेट बैठा कर भर्ती करवाने के मामले सामने आते रहे है। ऐसे में अब राजस्थान से एक नई फर्जी भर्ती का मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर रेलवे (RRB Recruitment) भर्ती में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है।

पति मनीष मीणा ने दावा किया कि उसने 15 लाख रुपये खर्च किए थे, ताकि उसकी पत्नी सपना मीणा को रेलवे में नौकरी मिल सके। मनीष ने आरोप लगाया कि उसने डमी कैंडिडेट के रूप में किसी और को परीक्षा दिलवाकर और मेडिकल प्रक्रिया भी पूरी करवाई, जिससे उसकी पत्नी को नौकरी मिल गई। वहीं अब पति उसे बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। चलिए जानते है पूरा मामला आखिर है क्या?

15 लाख देकर दिलावाई नौकरी

दरअसल ये मामला राजस्थान के कोटा जिले का है। ये घटना 2019 में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित ग्रुप-डी भर्ती से जुड़ी है। जब सपना मीणा ने ऑनलाइन आवेदन किया था। आवेदन के दौरान फोटो, साइन और फिंगरप्रिंट में गड़बड़ी की गई थी। इसके बाद साल 2023 में परीक्षा के दौरान सपना मीणा ने अपने रिश्तेदार जो रेलवे में कर्मचारी था। उसके साथ मिलकर डमी कैंडिडेट को परीक्षा, वेरिफिकेशन और मेडिकल प्रक्रिया से पास करवा लिया।

पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज की

मनीष मीणा ने रेलवे विभाग और विभिन्न अधिकारियों को इस मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद सपना मीणा को निलंबित कर दिया गया है। लेकिन मनीष अब उसकी बर्खास्तगी की मांग कर रहा है। रेलवे की जांच अभी जारी है और इस मामले में कई अधिकारियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, सपना मीणा के खिलाफ जांच चल रही है।

पति क्यों कर रहा बर्खास्त करने की मांग

पति मनीष अपनी पत्नी को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। पति की माने तो 15 लाख रुपए कर्ज लेकर उसने इन्हीं पैसों से अपनी पत्नी की नौकरी लगवाई थी। लेकिन नौकरी लगने के तुरंत बाद ही उसने पति को छोड़ दिया।

Share This Article