IPL 2024 में आज राजस्थान रॉयल्स बनाम आरसीबी (RCB vs RR) के बीच एलिमिनेटर मैच होने जा रहा है। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी एहम है। जितने वाली टीम क्वालीफ़ायर-2 में हैदराबाद के साथ भिड़ेगी। तो वहीं हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा। ऐसे में आज के मुकाबले में मौसम का मिजाज जान लेते है।
एलिमिनेटर मैच में RR vs RCB का होगा मुकाबला
IPL 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी की भिड़ंत होनी है। बता दें की राजस्थान को बीते चार मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं एक मैच बारिश की भेट चढ़ गया था। इसके अलावा RCB लगातार सात मैचों में जीत दर्ज कर टॉप-4 में पहुंची है।
अहमदाबाद का मौसम (RR vs RCB Weather)
आज ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां के मौसम को देखा जाएं तो 22 मई को अहमदाबाद का मौसम 45 डिग्री सेलसिस रह सकता है। ऐसे में मैच बारिश के कारण धुलने का चांस ही नहीं है। अगर एक प्रतिशत मान लें की बारिश हो गई। तो ऐसे में मैच को पूरा करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाता है।
मैच बारिश के कारण धूल जाएगा तो कौन होगा विजेता
बता दें की आईपीएल के नियम के मुताबिक, प्लेऑफ के हर मैच में दो घंटे का एक्सट्रा टाइम दिया जाता है। अगर मैच में थोड़ी बारिश हो जाती है तो 9:40 तक मैच को दोबारा से बिना ओवर की कटौती किए उसी दिन स्टार्ट किया जा सकता है। अगर मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाता है या फिर फाइनल या एलिमिनेटर मुकाबला ड्रा हो जाता है तो मैच सुपर ओवर की तरफ जाता है। सुपर ओवर के ड्रा होने पर एक और सुपर ओवर होता है। तब तक होगा जब तक विनर नहीं मिलता।
RR vs RCB मैच में बारिश हुई तो क्या होगा?
अगर हम एलिमिनेटर मैच की बात करें तो बारिश की वजह से अगर मैच नहीं होता है तो टीमों के बीच सुपर ओवर खेला जाएगा। अगर सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो जिस भी टीम के पॉइंट्स टेबल पर ज्यादा अंक और अच्छा नेट रन रेट होगा वो टीम विजेता मानी जाएगी।