Sports : RR Vs LSG : राजस्थान और लखनऊ में से किस टीम का पलड़ा भारी? जानिए संभावित प्लेइंग 11 और पिच का हाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

RR vs LSG : राजस्थान और लखनऊ में से किस टीम का पलड़ा भारी? जानिए संभावित प्लेइंग 11 और पिच का हाल

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
RRVSLSG

IPL 2023 का 26वां मुकाबला आज यानी की 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। आईपीएल में अब तक राजस्थान ने पांच मुकाबले खेले है। जिसमें से टीम ने चार मैचों में जीत हासिल की है।

वहीं अगर लखनऊ की बात करें तो टीम ने पांच में से तीन मुकाबले जीते है। दोनों ही टीमें अंक तालिका का पर शीर्ष पर बनी हुई है। राजस्थान पहले नंबर पर तो लखनऊ दूसरे स्थान पर है ।आइए जानते है कोनसी टीम किस पर भारी है।

किसका पलड़ा है भारी?

आईपीएल में अब तक RR और LSG दो बार आपस में भिड़ी है। आईपीएल 2022 में ही लखनऊ और राजस्थान आमने सामने आए थे। जिसमें से दोनों ही मैचों में राजस्थान ने जीत हासिल की थी। इन मैचों के हिसाब से राजस्थान का पलड़ा भारी है। पिछले साल राजस्थान और लखनऊ आपस में पहली बार मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने-सामने थे। जहा RR ने मुकाबला 24 रनों से जीत लिया था। तो वहीं दूसरे मुकाबले में राजस्थान तीन विकेट से जीता था। अब देखना ये होगा की दोनों के बीच तीसरे मुकाबले में कौन विजयी होता है।

पिच का हाल

इस मैदान में रनों का बरसना तो तय है। पिछले मुकाबले के बाद अब लखनऊ टीम के कएल राहुल भी फॉर्म में नज़र आ रहे है। अब तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में 47 मैच हुए है। इस पिच में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ज्यादा सफल रही है। आकड़ों की बात करें तो 15 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने इस मैदान में 32 बार जीत दर्ज की है।
टॉस भी इस पिच पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम 25 बार मुकाबला जीती है। तो वहीं टॉस हारने वाली 22 बार जीत है। इस स्टेडियम में आखरी मैच साल 2019 में खेला गया था।

टीमों की संभावित प्लेइंग-11

LSG संभावित प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई, मार्क वुड।

RR संभावित प्लेइंग-11
संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जैम्पा, संदीप शर्मा।

Share This Article