Sports : RR Vs LSG: संजू-ध्रुव की बल्लेबाजी ने दिलाई राजस्थान को आठवीं जीत, लखनऊ को सात विकेट से हराया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

RR vs LSG: संजू-ध्रुव की बल्लेबाजी ने दिलाई राजस्थान को आठवीं जीत, लखनऊ को सात विकेट से हराया

Uma Kothari
2 Min Read
RR vs LSG match highlights

RR vs LSG: IPL 2024 का 44वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। हर बार की तरह राजस्थान की टीम ने भी कल के मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। राजस्थान के संजू सैमसन और युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने दमदार प्रदर्शन कर टीम को 8वीं सफलता दिलाई। 197 रनों के लक्ष्य को टीम ने 19 ओवर में ही पूरा कर लिया।

संजू सैमसन-ध्रुव जुरेल का जलवा (RR vs LSG)

कल के मुकाबले में लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेली। उनका साथ बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने दिए। सैमसन ने 33 गेंदों में नाबाद 71 रनों की पारी खेली। तो वहीं जुरेल ने 34 गेंद में नाबाद 52 रन बनाए। कप्तान की इस दमदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का भी ख़िताब मिला।

लखनऊ सुपर जायंट्स के यश ठाकुर, अमित मिश्रा और मार्कस स्टोइनिस को 1-1 सफलता मिली। बटलर को यश ठाकुर ने पवेलियन भेजा। तो वहीं रियान पराग और यशस्वी जायसवाल को मिश्रा और स्टोइनिस ने चलता किया।

केएल राहुल-दीपक हुडा जबरदस्त फॉर्म में

टॉस हारकर लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। जहां टीम ने पांच विकेट खोकर 197 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान कैप्टन केएल राहुल जबरदस्त फॉर्म में नज़र आए। उन्होंने 48 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। तो वहीं उनके साथ दीपक हुडा ने भी 31 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली।

संदीप शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी

राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की। बॉलर ने 31 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट चटकाए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 सफलता मिली।

Share This Article