Sports : RR Vs KKR Pitch Report: बैटर्स होंगे हावी या बॉलर्स का होगा राज? जानिए पिच का हाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

RR vs KKR Pitch Report: बैटर्स होंगे हावी या बॉलर्स का होगा राज? जानिए पिच का हाल

Uma Kothari
2 Min Read
RR vs KKR-guwahati_pitch_report

IPL 2024 के 70वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स(RR vs RR )आमने-सामने होंगे। दोनों ही टीमों पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है। जहां KKR इस वक्त 19 पॉइंट्स के साथ टेबल पर टॉप पर बनी हुई है। तो वहीं RR 16 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। ऐसे में दोनों के बीच आज होने वाले इस मैच में पिच का हाल(RR vs KKR Pitch Report) जानते है।

गुवाहाटी की पिच (RR vs KKR Pitch Report)

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला (RR vs KKR) गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होने जा रहा है। ऐसे में ये पिच बल्लेबाजों के लिए तो मददगार है है। इसके साथ साथ यहां गेंदबाजों को भी विकेट मिलते है। यहां पिछला मैच राजस्थान और पंजाब के बीच खेला गया था। जिसमें पहली पारी में 144 रन बने थे।

गेंदबाजों ने जमकर विकेट चटकाए थे। ऐसे में यहां पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।इस मैदान पर तीन मुकाबले खेले गए है। जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम दो मैच अपने नाम करने में सफल रही है। तो वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने एक बार सफलता हासिल की है। एवरेज स्कोर पहली पारी का इस ग्राउंड में 180 रनों का है।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (RR vs KKR )

टीमों के हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 29 बार आईपीएल में आमने सामने आई है। जिसमें से दोनों ने १४-14 बार जीत हासिल की है। तो वहीं एक मैच रद्द हो गया थ

Share This Article