Highlight : RR Vs CSK: चेन्नई और राजस्थान का मैच आज, जानिए टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच का हाल   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

RR vs CSK: चेन्नई और राजस्थान का मैच आज, जानिए टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच का हाल  

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
DHONI AND SANJU

IPL 2023 का 37वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला राजस्थान के होमग्राउण्ड जयपुर में होगा। राजस्थान को जहां पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं धोनी की टीम चेन्नई ने अपने पिछले तीनों मैच जीते है। इसी के साथ चेन्नई पॉइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर है।  

कौन है किस पर भारी

राजस्थान और चेन्नई दोनों ही इस आईपीएल अच्छे फॉर्म में चल रही हैं। लेकिन अगर आकड़ों की बात की जाए तो दोनों ही टीमों के बीच चेन्नई का पलड़ा भारी है। पॉइंट्स टेबल पर चेन्नई 10 पॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर है तो वहीं राजस्थान आठ पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है।

दोनों टीमों के बीच 27 मैच खेले जा चुके है। जिसमें से CSK ने 15 बार जीत दर्ज की है। तो वहीं RR ने 12 मुकाबले अपने नाम किए है। दोनों ही टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को उन्हीं के होम ग्राउंड में हरा दिया था। तो इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

पिच रिपोर्ट

दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जाएगा। पिच की बात करें तो इस मैदान में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है। यहा बल्लेबाजों के पास गेंद आसानी से आती है। इसके साथ ही ये मैदान स्पिनर्स के लिए भी अनुकूल है। स्टेडियम की बाउंड्री बड़ी है। बॉलीबाजों को अगर रन बनाने है तो इस पिच में टिक कर खेलना होगा।

दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11

CSK की संभावित प्लेइंग 11

एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे,मथीशा पथिराना, महेश तीक्षणा और तुषार देशपांडे

RR की संभावित प्लेइंग 11

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा

Share This Article