Nainital : हल्द्वानी में आज डायवर्ट रहेंगे रूट, यातायात प्लान देख कर ही निकले अपने घरों से बाहर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी में आज डायवर्ट रहेंगे रूट, यातायात प्लान देख कर ही निकले अपने घरों से बाहर

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
TRAFFIC DIVERT DOON (1)

वीकेंड के चलते नैनीताल पुलिस ने आज हल्द्वानी शहर के रूट डायवर्ट किए हैं. ताकि पर्यटकों और आमजनमानस को परेशानी का सामना न करना पड़े. यात्रा रूट में भारी वाहनों का आवागमन सुबह 10 बजे से रात नौ बजे तक प्रतिबंधित रहेगा.

ये है यातायात प्लान

  • बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी नया फ्लाईओवर से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन रुद्रपुर-दिनेशपुर तिराहा से पंतनगर, लालकुआं होते हुए और गन्ना सेंटर तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी नया फ्लाईओवर से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊंचापुल, लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन नारीमन तिराहा से गोला बाईपास और कॉल टैक्स /हाईडिल तिराहा से डाइवर्ट होकर पनचक्की से अपने गंतव्य को जाएंगे.
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।