Big News : लोकसभा चुनाव से पहले गरमाई प्रदेश की राजनीति, शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लोकसभा चुनाव से पहले गरमाई प्रदेश की राजनीति, शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर

Yogita Bisht
2 Min Read
CONGRESS AND BJP FLAG NEW

लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। उधम सिहं नगर जिले में लोकसभा सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा।

कांग्रेस व बीजेपी में शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर

2024 लोकसभा चुनाव नजदीक है इसी बीच कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। लोकसभा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उधम सिंह नगर में एक कार्यक्रम में शिरकरत की। जिसमें उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा।

हरीश रावत का बिगड़ रहा है मानसिक संतुलन

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि हरीश रावत मेरे बड़े भाई है लेकिन वो उमर से ज्यादा बड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि हरीश रावत का मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है। वो बिना सर पैर की बातें करते हैं। इसका अंदाजा इस से ही लगा सकते हैं कि उन्होंने वीर सावरकर को जिन्ना प्रेमी कहा था।

हरीश रावत जो बोलते हैं सही बोलते हैं

पूर्व विधायक कांग्रेस और पीसीसी सदस्य प्रेमानंद महाजन का अजय भट्ट के इस बयान पर कहना है कि अजय भट्ट या हरीश रावत के ऊपर बात करना उनका कोई अधिकार नहीं है। लेकिन हरीश रावत जो बोलते हैं सही बोलते हैं।

उन्होंने जो कहा है वो सही कहा है। हरीश रावत कांग्रेस के मुखिया है, कांग्रेस में कई सारे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं उनके ऊपर आरोप लगाने का मतलब तो ये है किअजय भट्ट का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है l

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।