Haridwar : रुड़की : मुस्लिम समाज ने दिया पुलिस का साथ, ईद की नमाज अदायगी को लेकर लिया ये फैसला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुड़की : मुस्लिम समाज ने दिया पुलिस का साथ, ईद की नमाज अदायगी को लेकर लिया ये फैसला

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Corona cases in Haridwar

Corona cases in Haridwar

रुड़की के कस्बा लंढौरा के मदरसा इमदादुल इस्लाम में सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने ईद के त्यौहार को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों की बैठक ली। बैठक में सीओ पंकज गैरोला ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस ने कोविड-19 रोगियों के लिए ऑक्सीजन, बेड और प्लाज्मा प्राप्त करने में लोगों की मदद करने के लिए मिशन हौसला नामक एक कैंपेन शुरू किया है जिसके तहत पुलिस जनता को राशन,आक्सीजन सिलेंडर,एम्बुलेंस, शव का अंतिम संस्कार कराने में भी मदद कर रही है।

उन्होंने कहा कि समाज में कई लोग हैं जो मदद करना चाहते हैं और ऐसे कई लोग हैं जिन्हें मदद की जरूरत है। ऐसे में पुलिस इन दोनों को मिलाने के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में काम कर रही है। उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि कर्फ्यू के कारण लोगों की आवाजाही संभव नहीं है। उन्होंने सरकार की गाईडलाईन को ध्यान में रखते हुए ईद की नमाज अदा करने की बात कही है।

साथ ही बैठक में जमीअत उलेमा ए हिंद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती रियासत अली ने कहा कि कोरोना संक्रमण जानलेवा बीमारी है जो एक व्यक्ति से दूसरे आदमियों में फैलती है। सरकार और प्रशासन ने देश के लोगों की हिफाजत की वजह से ही लॉकडाउन का निर्णय ले रखा है जिसका पालन करना हर देशवासी का फर्ज है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार देश और दुनिया में इस तरह की महामारी फैल चुकी है। महामारी की चपेट में आकर काफी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है। मुफ्ती ने कहा कि इस तरह की महामारी से बचने के लिए रमजान उल मुबारक के पाक महीने मे लोगों को शोसल डिस्टेंसिंग, साफ सफाई और मास्क का इस्तेमाल बेहद जरूरी है। उन्होंने पिछले साल की तरह इस साल भी ईदगाह पर ईद की नमाज मे पांच लोगों के ही शामिल होने की बात कही है।

Share This Article