Haridwar : रुड़की : बाइक समेत गहर गड्ढे में गिरा युवक, इन पर निकाली जमकर भड़ास - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुड़की : बाइक समेत गहर गड्ढे में गिरा युवक, इन पर निकाली जमकर भड़ास

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath

Badrinathहाईकोर्ट के सख्त आदेश है कि कोई भी गड्ढा 12 घण्टे से अधिक खोद कर छोड़ा नहीं जा सकता  लेकिन बहुत सी कंपनी इस बात को दरकिनार कर सभी मानकों का उल्लंघन करती आ रही हैं जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। आपको बता दें कि रूड़की में भी गंगनहर किनारे वाली रोड पर पिछले तकरीबन 20 दिनों से एक गैस पाईप लाईन डालने वाली कंपनी के लोगो ने काफी बड़े बड़े गड्ढे खोद रखे हैं और उनके आसपास कोई निशानदेही भी नहीं कर रखी है, जिसको लेकर बड़ा खतरा बन रहा था। मामला बीते दिन रात 8 बजे के आसपास का है जिसमें एक युवक बाल-बाल बचा। सड़क पर अंधेरा होने के कारण एक कंपनी के वर्कर की बाईक गहरे गड्ढे में गिर गई जिसके बाद युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग वहां पर पहुंचे और उन्होंने बमुश्किल युवक को और उसकी बाइक को गहरे गड्ढे से निकाला। उसकी बाईट भी गड्ढे में गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई।

 

वहीं युवक ने आरोप लगाए कि इसी रास्ते से तमाम बड़े नेता और अधिकारी गुजरते हैं लेकिन सभी शायद इस जगह पहुंचकर अपनी आँखें मूंद लेते होंगे। किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है। युवक ने जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाते जमकर खरी खोटी सुनाई। युवक ने गढ्ढे में गिरी बाइक आसपास के लोगों और पुलिसकर्मियों की मदद से बाहर निकाली और कहा कि अगर कोई बड़ी घटना उसके साथ घट जाती तो उसका जिम्मेदार आखिर कौन होता?

Share This Article