Udham Singh Nagar : उत्तराखंड : संबंध बनाने के लिए बच्चे को मारने की धमकी देता था शादीशुदा युवक, पहुंचा जेल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : संबंध बनाने के लिए बच्चे को मारने की धमकी देता था शादीशुदा युवक, पहुंचा जेल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक महिला से जबरन शारीरिक संबंध बनाने के मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।

जानकरी के अनुसार ट्रांजिट कैंप वार्ड नंबर 2 की रहने वाली एक महिला ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है। और उसका एक बच्चा भी है। लेकिन नारायण कॉलोनी का रहने वाला युवक अंगद भारद्वाज ने उसके पति के साथ मारपीट कर उसको भगा दिया था। उसके बाद से आरोपी अंगद द्वारा उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया गया। आरोप है कि जब महिला द्वारा शारीरिक संबंध बनाने से इंकार किया गया तो आरोपी ने उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। यह कहकर वह महिला से शारीरिक संबंध बनाता रहा और महिला को शादी का झांसा देता रहा।
वहीं जब महिला को पता चला कि अंगद पहले से ही शादीशुदा है तो महिला ने ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी अंगद के खिलाफ 376 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और महिला का मेडिकल कराने के साथ ही आरोपी अंगद भारद्वाज को उसके नारायण कॉलोनी स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है।
Share This Article