रुड़की : बाते दो दिनों पहले पिरान कलियर थाना क्षेत्र के एक अस्पताल से फरार कैदी को पुलिस ने आज फिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें कि 30 मई को पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रहने वाले कादिर को कुछ दिन पहले सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद पुलिस उसे उपकारागार से सिविल अस्पताल इलाज के लिए लाई थी लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा. ये सारा वाक्या वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. वहीं इसके बाद आज गंग नहर पुलिस ने आऱोपी कादिर को रुड़की बस स्टैंड से गिरफ्तार किया. पता चला है कि आरोपी यहां से कहीं बाहर भागने के फिराक में थे लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबों को कामयाब होने नहीं दिया औऱ उसे गिरफ्तार कर लिया.