Haridwar : रुड़की : गन प्वाइंट पर पत्रकारों का अपहरण करने वाले खनन माफिया पुलिस की गिरफ्त से बाहर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुड़की : गन प्वाइंट पर पत्रकारों का अपहरण करने वाले खनन माफिया पुलिस की गिरफ्त से बाहर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
gaul nadi khanan
File photo

gaul nadi khananरुड़की : रुड़की समेत उत्तराखंड के पत्रकारों में भरी रोष है जी हां वो इसलिए कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी खनन माफिया पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बता दें कि तीन दि पहले पत्रकारों को गन प्वाइंट पर लेकर अपहरण करने वाले बदमाश खनन माफिया फरार हो गए थे। अपहरण, लूट व अन्य गम्भीर धाराओ में खनन माफियाओ पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाई है।एसपी देहात परमेन्द्र सिंह डोभाल के आदेशों पर फरार माफियाओं के घरों में दबिश दी जा रही है लेकिन पुलिस के हाथ खाली है। पत्रकारों पर हुए हमले से देवभूमि के पत्रकारों में भारी रोष है।

आपको बता दें कि हरिद्वार जिलमें में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। खनन माफियाओं को वर्दी का भी खौफ नहीं है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में रात के अंधेरे में अवैध खनन चल रहा था जिसको पत्रकारों ने विरोध किया और वीडियो बनाई। बदमाशों ने गन प्वॉइंट की नोंक पर पत्रकारों को बंधक बनाकर अपरहण की कोशिश की।सूचना पुलिस को दी गई तो खनन माफिया फरार हो गए।

Share This Article