Haridwar : रुड़की : कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांव सील, प्रधान-पुलिस से अभद्रता करने का आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुड़की : कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांव सील, प्रधान-पुलिस से अभद्रता करने का आरोप

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

रुड़की : कोरोनावायरस मरीज मिलने के बाद सील किए गए नगलाइमरती गांव की ग्राम प्रधान मुस्कान से गांव के कुछ लोगों ने अभद्रता कर डाली। वही मौके पर पहुंची पुलिस से भी धक्का मुक्की की गई है। ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है।

आपको बता दें कि रुड़की ब्लॉक के नगला इमरती गांव की महिला ऋषिकेश एम्स में 30 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद गांव को सील करने के साथ ग्रामीणों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था। इसके बाद से ही ग्राम प्रधान द्वारा गांव में लगातार सैनिटाइज और दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है। आज भी ग्राम प्रधान कर्मचारियों के साथ छिड़काव करवा रही थी तभी एक परिवार के लोगों ने उससे अभद्रता कर डाली। ग्राम प्रधान के अनुसार मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामला शांत करने का प्रयास किया तो आरोप है कि आरोपी परिवार के युवकों ने पुलिस कर्मियों से भी धक्का-मुक्की की जिसके बाद मामले की सूचना कोतवाली में दी गई तो पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस आने की सूचना पाकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

वहीं ग्राम प्रधान की ओर से आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है जो भी व्यक्ति इस जांच में गलत पाया जाएगा उसके खिलाफ नियम विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Share This Article