Haridwar : रुड़की ब्रेकिंग : ये हैं खतरनाक खिलाड़ी, यूपी-उत्तराखंड से ऐसे उड़ाई 12 बाइकें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुड़की ब्रेकिंग : ये हैं खतरनाक खिलाड़ी, यूपी-उत्तराखंड से ऐसे उड़ाई 12 बाइकें

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
12 bike theft in roorki

12 bike theft in roorki

रुड़की : मंगलौर कोतवाली पुलिस को भारी कामयाबी मिली है। जी हां झबरेड़ा तिराहे से वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद बदमाशों से 12 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई जो कि उत्तराखंड के अलावा उत्तरप्रदेश के विभिन जगहों से चोरी की गई है। हालांकि एक आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से फरार हैं। पुलिस के मुताबिक एक बदमाश पर विभिन मामलों में विभिन थाना क्षेत्रों में 12 मुकदमे चल रहे हैं।

वहीं मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि चोरी की गई बाइकों के नकली कागज़ात देवबन्द के रहने वाले देवेन्द्र नामक व्यक्ति के द्वारा बनवाकर अलग अलग लोगो को बेच दिया जाता था। इस मामले में दो को गिरफ्तार किया गया है। बाकियों की तलाश जारी है। बताया कि फिलहाल पुलिस देवेंद्र की तलाश में जुटी हुई है।

Share This Article