Haridwar : रुड़की ब्रेकिंग : ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ा करने को लेकर बड़ा विवाद, वाहनों में लगाई आग, ताबड़तोड़ फायरिंग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुड़की ब्रेकिंग : ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ा करने को लेकर बड़ा विवाद, वाहनों में लगाई आग, ताबड़तोड़ फायरिंग

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

रूड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र लिबरहेड़ी में स्तिथ उत्तम शुगर मिल में आज सुबह जमकर हंगामा हुआ. बता दें कि गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को खड़ा करने को लेकर किसानों में मिल के बाहर जमकर विवाद हुआ। थितकी गांव निवासी कुछ युवकों के द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली के ऊपर खड़े होकर दहशत फैलाने का काम किया गया और  जमकर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की गई। जानकारी मिली है कि वहां कुछ वाहनों में आग भी लगाई गई। इससे किसानों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर भारी पुलिस बल चीनी मिल के द्वारा बुलाया गया। नाराज किसानों के द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एंट्री गेट बंद कर दिया गया जो 5 घंटे तक बंद रहा।

वहीं प्रशासनिक अधिकारियों किसानों और मिल अधिकारियों की वार्ता के बाद यह तय हुआ कि मिल प्रशासन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएगा, जिसके बाद नाराज किसान सहमत हुए और एंट्री खोली गई। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। तो वहीं फायरिंग करने वाला एक युवक तमंचे सहित किसानों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

Share This Article