Big News : रुड़की : खामोश रहे BJP प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, सिर छुकाए बिन जवाब दिए चल दिए - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुड़की : खामोश रहे BJP प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, सिर छुकाए बिन जवाब दिए चल दिए

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Bharatiya Janata Party spokesperson Shahnawaz Hussain

रुड़की : हर ओर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने वाले और टीवी न्यूज चैनलों में होने वाली डिबेटों में खूब हिस्सा लेने वाले और जमकर विपक्ष पर हमला करने वाले भाजपा के प्रवक्ता उत्तराखंड के रुड़की पहुंचे लेकिन मीडिया के सवालों को सुन खामोश हो गए औऱ जवाब दिए बिना चल दिए जो की चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें कि आज गुरुवार को रूड़की के पिरान कलियर में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने साबिर साहब की दरगाह पर चादर पोशी की और देश मे चेन व अमन की दवा माँगी। वहीं उन्होंने किसान आंदोलन से लेकर किसी भी मीडिया के सवाल का जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वह हरिद्वार में मीडिया के सवालों का जवाब दे चुके हैं और बार बार वह कोई जवाब नहीं देंगे। इस दौरान शाहनवाद हुसैने ने सिर्फ इतना ही कहा कि उनकी साबिर पाक में बहुत आस्था है औऱ वह यहाँ हाज़री देने आए हैं जिसके बाद वह यहाँ से निकल रहे हैं। बस इतना कहकर भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन चल दिए।

Share This Article