रूड़की में सैनिक कॉलोनी में बाइक सवार युवकों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर कॉलोनी के लोगों में भगदड़ मच गई।
सैनिक कॉलोनी में बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग
रूड़की की सैनिक कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक सवार युवकों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। मंगलवार दोपहर बाइक सवार युवकों ने अचानक एक घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिस से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया।
पिस्टल लहराते हुए मौके से हुए फरार
कॉलोनी में एक घर पर फायरिंग के बाद बाइक सवार युवक मौके से पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है।
सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक फायरिंग करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। बाइक सवार युवकों की पहचान के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।