टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच अगस्त में वनडे सीरीज होने जा रही है। ऐसे में इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया जा सकता है। कप्तान के ना खेलने पर सवाल उठता है कि टीम की कमान किसे सौपी जाएगी। इस केम में हार्दिक पांड्या या केएल राहुल में से किसी एक को कप्तान बनाया जा सकता है। खबरों की माने तो दिग्गज प्लेयर्स ने BCCI से छुट्टी की मांग की है।
IND vs SL में ये दिग्गज नहीं होंगे शामिल
बता दें कि बीते छह महीनो से कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रेक नहीं लिया हैं। ऐसे में रोहित समेत कोहली (Rohit-Virat) और बुमराह को BCCI आराम दे सकती है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के बाद कप्तान ने हर एक सीरीज खेली है। श्रीलंका दौरे के दौरान 27 से 30 जुलाई तक भारतीय टीम तीन टी20 और दो अगस्त से लेकर सात अगस्त तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
टेस्ट सीरीज को प्राथमिकता देंगे बल्लेबाज
खबरों की माने रोहित और विराट कोहली वनडे फार्मेट में सभी की स्वाभाविक पसंद हैं। ऐसे में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज है। ये तीन मैच दोनों विराट और रोहित के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले अभ्यास के लिए पर्याप्त है। आने वाले महीनों में दोनों दिग्गज बल्लेबाज टेस्ट मैचों को इम्पोर्टेंस देंगे। बता दें कि सितंबर और जनवरी के बीच भारतीय टीम 10 टेस्ट मैच खेल सकती है।
भारतीय टीम का टेस्ट कार्यक्रम
बता दें कि ये 10 टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के साथ दो, न्यूजीलैंड के साथ तीन और ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच टेस्ट मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी।
किसको मिलेगी टीम की कमान?
फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी होने जा रही है। ऐसे में खबरों की माने तो इन दिग्गज बल्लेबाजों को श्रीलंका का दौरा करने की जरूरत नहीं है। ऐसे में कप्तान रोहित के टीम में ना होने से हार्दिक पांड्या टीम की कमान सभालते नजर आ सकते हैं। हालांकि दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान केएल राहुल भी कप्तानी के लिए बेहतरीन दावेदार हैं।