Sports : IND Vs AUS 5th Test: सिडनी टेस्ट से बाहर Rohit Sharma!, प्रेस-कांफ्रेंस में गौतम गंभीर के जवाब से मची खलबली - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs AUS 5th Test: सिडनी टेस्ट से बाहर Rohit Sharma!, प्रेस-कांफ्रेंस में गौतम गंभीर के जवाब से मची खलबली

Uma Kothari
3 Min Read
IND vs AUS 5th Test Gautam gambhir rohit sharma

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला (IND vs AUS 5th Test) सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस सीरीज में 2-1 से बढ़त है। ऐसे में टीम इंडिया के पास आखिरी मौका है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बराबरी करने का।

बीते चार मैचों में टीम का प्रदर्शन और ड्रेसिंग रूम में कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) और खिलाड़ियों के बीच बातचीत की खबरों से लग रहा है कि टीम में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसी बीच गौतम गंभीर ने प्रेस-कांफ्रेंस कर ड्रेसिंग रूम वाली बहस की खबरों को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वो सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खेलने के ऊपर भी जवाब दिया।

ड्रेसिंग रूम में बहस को लेकर गंभीर ने कहा ये

ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच आखिरी टेस्ट मैच तीन जनवरी से सिडनी में शुरू हो जाएगा। गुरूवार को कोच गौतम गंभीर ने प्रेस मीट में कहा कि ड्रेसिंग रूम की बाते सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए। खिलाड़ियों से उन्होंने ईमानदारी से बात की। प्रदर्शन ही टीम में उन्हें बने रहने में मदद करेगा। ड्रेसिंग रूम की बहस की खबरों पर गंभीर ने कहां कि, “कोच और खिलाड़ी के बीच की बहस ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए. वो केवल रिपोर्ट थीं, सच्चाई नहीं।”

सिडनी टेस्ट खेलेंगे Rohit Sharma? (Rohit Sharma IND vs AUS 5th Test)

प्रेस-कांफ्रेंस में रोहित शर्मा के आखिरी टेस्ट में खेलने के ऊपर भी सवाल किया गया। जिसमें गंभीर ने कहा कि प्लेइंग 11 का फैसला टॉस से पहले पिच देखकर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया कि रोहित और विराट जैसै सीनियर बल्लेबाजों से उनकी सिर्फ मैच जीतने की रणनीतियों के अलावा कोई बात नहीं हुई। हर किसी को पता है कि किस जगह काम करने की जरूरत है। केवल उनसे बात की गई है कि कैसे टेस्ट मैच जीते जाएं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों नहीं आए रोहित शर्मा?

इसके साथ ही प्रेस-कांफ्रेंस में रोहित शर्मा के मौजूद ना होने पर भी सवाल पूछा गया। जिसपर गंभीर ने कहा, “रोहित शर्मा के साथ सब कुछ ठीक है। मुझे नहीं लगता कि यह कोई पारंपरिक बात है। मुझे लगता है कि हेड कोच यहाँ हैं, जो ठीक होना चाहिए और यह काफी अच्छा होना चाहिए।” इसके साथ ही गंभीर ने अकाश टीम के पीठ में अकड़न होने की वजह से तेज गेंदबाज के आखिरी टेस्ट में बाहर होने की भी बात की।

Share This Article