Sports : Rohit Sharma Retirement: विवाद, फॉर्म और कप्तानी का झटका, अचानक क्यों लिया हिटमैन ने संन्यास? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Rohit Sharma Retirement: विवाद, फॉर्म और कप्तानी का झटका, अचानक क्यों लिया हिटमैन ने संन्यास?

Uma Kothari
3 Min Read
Rohit Sharma Retirement Reason test-cricket

Rohit Sharma Retirement Reason: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। बुधवार यानी की 7 मई की शाम को अचानक से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उनके इस फैसले से सभी हैरान है। इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट की जानकारी दी। बता दें कि भारतीय टीम को इंग्लैंड में 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा के रिटायरमेंट ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी।

rohit sharma

लगातार 2 सीरीज में नहीं चला बल्ला Rohit Sharma Retirement

टेस्ट में रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। 38 वर्षीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के साथ हुई घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के साथ विदेशी जमीन पर बुरी तरह फेल हुए थे। जिसके चलते उनके ऊपर काफी दबाव था। रोहित ने खराब फार्म के चलते खुद को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में बाहर तक रखा था।

उनकी कप्तानी में टीम घरेलू सीरीज न्यूजीलैंड से 0-3 से हार गई थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया से भी 1-3 से हार मिली थी। इस दौरान रोहित ने पांच पारियों में केवल 31 रन बनाए थे। तो वहीं न्यूजीलैंड के दौरान उन्होंने 91 रन छह पारियों में बनाए थे।

इंग्लैंड सीरीज को लेकर रोहित का बयान

बता दें कि एक पॉडकास्ट में रोहित ने इंग्लैंड दौरे पर जाने की अपनी इच्छा जताई थी। उन्हें उम्मीद थी कि टीम वहां बेहतरीन प्रदर्शन कर इतिहास रच सकती है। हालांकि इस बयान के कुछ दिन बाद ही उन्होंने संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया।

कप्तानी से हटाए जा रहे थे हिटमैन? Rohit Sharma captaincy

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को कप्तानी बनाए रखने से मना कर दिया। टीम को इंग्लैंड दौरे में एक नया कप्तान मिलेगा। ये रिपोर्ट इंडियन एक्सप्रेस ने सात मई की शाम को डाली थी। जिसके कुछ देर बाद ही हिटमैन ने टेस्ट से संन्यास ले लिया।

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के पीछे कारण Rohit Sharma Retirement Reason

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के पीछे तीन बड़े कारण हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्रेसिंग रूम से कुछ बातें लीक हुई थी। जिसके बाद अनुमान लगाया गया था कि कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसके साथ ही रोहित की फार्म भी एक सबसे बड़ा कारण है। जिससे उनके ऊपर काफी दबाव बढ़ गया। हालांकि उसके बाद भी वो फॉर्म में वापस आपक टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिेए उत्सुक थे। आखिरी कप्तानी से हटाए जाने की खबर भी एक बड़ी वजह हो सकती है।

Share This Article