Entertainment : 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को मिली अच्छी एडवांस बुकिंग, पहले दिन कर सकती है इतना कलेक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को मिली अच्छी एडवांस बुकिंग, पहले दिन कर सकती है इतना कलेक्शन

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
rocky and rani

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ आज यानी की 28 जुलाई 2023 को रिलीज़ हो गई है। फिल्म के गाने पहले ही लोगों के दिलों में छा गए है। ऐसे में फिल्म को लेकर भी सोशल मीडिया पर रिस्पांस अच्छा आ रहा है।

फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी काफी अच्छी कमाई की है। ऐसे में जानते है की फिल्म अपने पहले दिन में कितना कलेक्शन कर पाती है।

चर्चाओं में रही फिल्म

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani’ रिलीज़ से पहले ही अपनी स्‍टारकास्‍ट को लेकर काफी चर्चाओं में थी। फिल्म में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और जाया बच्चन के साथ बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट भी है। मंगलवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। गुरूवार को फिल्म की बुकिंग क्लोज कर दी गई थी। इस बीच फिल्म ने काफी सारे टिकट बेचे।

फिल्म की एडवांस बुकिंग

हेब्रोन के मुताबिक सुबह गुरूवार तक फिल्म के 50,000 टिकट बिक चुके थे। फिल्म की एडवांस बुकिंग क्लोज होने से पहले फिल्म के 80-90 हजार टिकट बिक चुके है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही तीन से चार करोड़ का बिज़नेस कर लिया है।

फिल्म के पास कमाई करने का अवसर

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के पास सिनेमा में राज करने का पूरा मौका है। आज रणवीर-आलिया की फिल्म के अलावा और कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है। इसके साथ ही ११ अगस्त से पहले भी कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है। 11 अगस्त को सनी देओल की ‘गदर 2’ रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में फिल्म के पास लोगों के दिलों में छाने के लिए 14 दिन है।

पहले दिन का कलेक्शन

ऐसे में करण जोहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म के पास कमाई करने का काफी अच्छा अवसर है। फिल्म की एडवांस बुकिंग और सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रति क्रेज देखकर अनुमान लगाया जा सकता है की फिल्म पहले दिन 11 से 12 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। अगर फिल्म दर्शकों को पसंद आती है तो ये आंकड़े इससे ऊपर भी जा सकते है।

Share This Article