Dehradun : देहरादून सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पिलर से टकराई रोडवेज की बस, कई यात्री घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पिलर से टकराई रोडवेज की बस, कई यात्री घायल

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
Horrific road accident in Durguk, Leh, bus fell into 200 meter deep ditch

देहरादून में सड़क हादसे (dehradun Road accident) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज सुबह डोईवाला लच्छीवाला टोल बैरियर के पास एक रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पिलर से टकरा गई. हादसे में बस सवार कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं.

अनियंत्रित होकर पिलर से टकराई रोडवेज की बस

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून से मुरादाबाद की ओर जा रही थी. लच्छीवाला टोल बैरियर पर अचानक बस चालक ने नियंत्रण खो दिया ओर बीएस पोल से टकरा गई. हादसा होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. आनन-फानन में चोटिल यात्रियों को पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार पहुंचाया गया.

मुरादाबाद जाने के लिए बैठी थी अधिकांश सवारी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सभी यात्रियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बताया जा रहा है बस में सवार अधिकांश सवारियां मुरादाबाद जाने के लिए बैठी थी. पुलिस के अनुसार यात्रियों को मामूली चोट आई है. सभी को उपचार दिया जा रहा है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।