Big News : ऋषिकेश में सड़कें बनी तालाब, एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भी भरा पानी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऋषिकेश में सड़कें बनी तालाब, एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भी भरा पानी

Yogita Bisht
2 Min Read
aims mai pani

प्रदेश में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश ने जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। ऋषिकेश में हो रही मूसलाधार बारिश का असर देखने को मिल रहा है। सड़कें तालाब बन गई हैं। जबकि एम्स ऋषिकेश में भी पानी भर गया है।

लागतार बरस रहा पानी, सड़कें बनी तालाब

दो दिन से हो रही बारिश के कारण प्रदेश में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऋषिकेश में भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है। हर ओर सड़कें तालाब सी नजर आ रही हैं। लोगों को सड़कों में जलभराव के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

dehradun

एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भरा पानी

भारी बारिश के कारण सोमवार देर रात एम्स ऋषिकेश के इमरजेंसी वार्ड में भी पानी घुस गया। पानी भरने के कारण वहां मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों में हड़कंप मच गया।

पानी भरने के बाद वार्ड में सामान तैरता नजर आया। इसके साथ ही ऋषिकेश में देहरादून रोड, त्रिवेणी घाट चौक, संत निरंकारी भवन गंगा नगर, चंद्रेश्वर नगर, मायाकुंड पर पानी भरा रहा।

dehradun

नदियों के जलस्तर में हुई बढ़तरी

पहाड़ों पर लागातार बारिश का दौर जारी है। जिस कारण नदियां उफान पर हैं। ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इसके साथ ही गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

गंगा नदी अब घाट और तटों को छूकर बहने लगी है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक सोमवार शाम पांच बजे तक गंगा नदी चेतावनी रेखा 339.50 से मात्र 1.15 मीटर नीचे यानि 338.35 मीटर पर बह रही है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।