Global Investors Summit 2023 के लिए कल दिल्ली में होगा रोड शो

Global Investors Summit 2023 के लिए कल दिल्ली में होगा रोड शो, सीएम धामी कई और उद्योगपतियों के साथ करेंगे करार

Yogita Bisht
2 Min Read
CM DHAMI

Global Investors Summit 2023: प्रदेश में दिसबंर में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाना है। जिस से पहले देश के साथ ही विदेशों में इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने के लिए रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। लंदन दौरे के बाद सीएम धामी अब दिल्ली दौरे पर जाएंगे। बुधवार को इन्वेस्टर समिट के लिए कल दिल्ली में रोड शो का आयोजन किया जाएगा।

कल दिल्ली में Global Investors Summit के लिए होगा रोड शो

दिसंबर महीने में उत्तराखंड में होने वाले इन्वेस्टर समिट को लेकर कल दिल्ली में Road Show का आयोजन होगा। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि कल दिल्ली में कई और उद्योगपति उत्तराखंड में इन्वेस्टमेंट को लेकर सरकार के साथ करार करेंगे।

इन्वेस्टर समिट को लेकर उद्योगपतियों में काफी उत्साह

इन्वेस्टर समिट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड में होने वाली इन्वेस्टर समिट को लेकर उद्योगपतियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसका अंदाजा करटेन रेजर में मिले निवेश और लंदन में हुए करार से लगाया जा सकता है।

लंदन के बाद अब सिंगापुर और ताइवान जाएंगे सीएम धामी

सीएम धामी लंदन दौरे से लौटने के बाद कल दिल्ली में रोड शो करेंगे। इसके बाद सीएम धामी Global Investors Summit के लिए निवेशकों को उत्तराखंड में आने के लिए आमंत्रित करने के लिए सिंगापुर और ताइवान भी जाएंगे। बता दें कि लंदन दौरे में सीएम धामी ने 12500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश पक्का किया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।