Pauri Garhwal : दुगड्डा चूना धारा के पास सड़क टूट कर नदी में समाई, लगा लंबा जाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दुगड्डा चूना धारा के पास सड़क टूट कर नदी में समाई, लगा लंबा जाम

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Badrinath

Badrinathपौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड में पहाड़ों में यात्रा करना बारिश के दौरान खतरे से खाली नहीं है। लोगं की जान पर बन आई है। कई जिलों में तो बारिश के कहर से कई लोगों की जान जा चुकी है। पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार से बड़ी खबर है। जी हां खबर है कि नेशनल हाईवे 534 दुगड्डा चूना धारा के पास सडक टूट कर नदी में समा गई है जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। वहां लंबा जाम लग गया है। आप तस्वीर देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर इस सड़क से उस वक्त कोई वाहन गुजर रहा होता तो मंजर क्या होता। उत्तराखंड में कोरोना के साथ बारिश का कहर जारी है।बारिश का कहर अधिकतर पहाड़ी जिलों में देखने को मिल रहा है। कई रास्ते बारिश के कारण बाधित हैं और यातायात व्यवस्था बिगड़ गई है। लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। और बारिश के मौसम में पहाड़ों में यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है।

 

Share This Article