Dehradun : देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर सड़क हादसा, गई 22 साल के लड़के की जान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर सड़क हादसा, गई 22 साल के लड़के की जान

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ACCIDENT IN HILLS

ACCIDENT IN HILLS

देहरादून :देहरादून में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।साथ ही सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. सड़क हादसे का कारण ओवरस्पीड, हेलमेट ना पहनना, ट्रिपलिंग समेत नशे में गाड़ी चलाना आदि है। ताजा मामला दून-हरिद्वार हाईवे का है जहां सड़क हादसे में एक 22 साल के लड़के की जान चली गई।

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून-हरिद्वार हाइवे पर लालतप्पड़ के समीप बिजली के पोल से टकराकर एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। लालतप्पड़ पुलिस चौकी प्रभारी कविंद्र सिंह राणा ने बताया कि धीरज कुमार (22 वर्ष) पुत्र माधो सिंह निवासी लालतप्पड एक शादी समारोह से अपने घर वापस लौट रहा था। जूनियर हाई स्कूल लालतप्पड़ से वापस लौटते समय गुरुद्वारा लालतप्पड़ के पास मोड़ पर अचानक धीरज कुमार की बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया कि घायल युवक को 108 आपात सेवा की मदद से हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share This Article