Big News : केदारनाथ हाईवे पर फिर बड़ा दर्दनाक हादसा!, चार लोगों को JCB ने कुचला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केदारनाथ हाईवे पर फिर बड़ा दर्दनाक हादसा!, चार लोगों को JCB ने कुचला

Uma Kothari
1 Min Read
ROAD ACCIDENT ON KEDARNATH HIGHWAY FOUR INJURED BY JCB

ROAD ACCIDENT ON KEDARNATH HIGHWAY: रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे के कुंड के पास एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक बेकाबू जेसीबी मशीन ने दो बाइकों को कुचल दिया। जिन पर चार लोग सवार थे। ऐसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल मेरठ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

केदारनाथ हाईवे पर चार लोगों को JCB ने कुचला

बता दें कि रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे के कुंड के पास हुए इस हादसे के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस के ज़रिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भिजवाया।

फिलहाल घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस आरोपी जेसीबी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

Share This Article