उत्तरकाशी से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. एक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिरकर लापता हो गया. वाहन की तलाश में एसडीआरफ की टीम रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है.
मुख्य बिंदु
हादसे का शिकार हुआ वाहन
हादसा बुधवार का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में भटवाड़ी से आगे भुक्की के पास एक वाहन हादसे का शिकार हो गया. आशंका जताई जा रही है कि वाहन नदी में जा गिरा है.
सर्चिंग अभियान जारी
वाहन का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है. सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है.