Pauri Garhwal : कोटद्वार में सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौके पर मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोटद्वार में सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौके पर मौत

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
Horrific road accident in Durguk, Leh, bus fell into 200 meter deep ditch

पौड़ी से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. चौबट्टाखाल तहसील के पोखड़ा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत संगलाकोटी-जयखाल मोटरमार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों मृतक एक ही गांव के रहने वाले हैं.

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार

हादसा गुरुवार का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार धीरज सिंह (54) पुत्र बलवंत सिंह निवासी मरड़ा लगा संगलाकोटी से अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान उनके साथ कार में उन्हीं के गांव के मेहरबान सिंह (54) पुत्र रघुवीर भी थे. संगलाकोटी-जयखाल मोटरमार्ग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.

हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत

हादसे में दोनों कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को खाई से बाहर निकाला. मिली जानकारी के अनुसार धीरज सिंह पोखड़ा ब्लॉक के कोऑपरेटिव सचिव थे. दोनों मृतकों की मौत की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।