Pauri Garhwal : कोटद्वार में सड़क हादसा : हाथी को सामने देख अनियंत्रित हुआ बाइक सवार, बाइक रपटने से मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोटद्वार में सड़क हादसा : हाथी को सामने देख अनियंत्रित हुआ बाइक सवार, बाइक रपटने से मौत

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
kotdwar mai hadsa

कोटद्वार के दुगड्डा मार्ग पर गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हाथी को देख बाइक से आवाजाही कर रहा युवक अनियंत्रित होकर सड़क में ही रपट गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

हाथी को सामने देख अनियंत्रित हुआ बाइक सवार

हादसा गुरुवार सुबह सात बजे के आसपास का है। मृतक युवक की पहचान सतेंद्र (34) पुत्र जगत सिंह निवासी प्रतापनगर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक कोटद्वार से सतपुली की ओर जा रहा था। तभी लालपुल के पास अचानक सड़क पर हाथी आ गया। हाथी को देख युवक घबरा गया और उसने अचानक ब्रेक लगा दिया।

परिजनों में मचा कोहराम

ब्रेक लगते हुए युवक की बाइक अनियंत्रित होकर रपट गई। हादसे में युवक के सिर और छाती पर चोट आई। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है सतेंद्र सतपुली के पास एक इंटर कॉलेज में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।