रुद्रप्रयाग से हादसे की खबर सामने आ रही है। केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौट रही बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे के दौरान बस में 30 यात्री सवार थे।
केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे यात्री
हादसा रविवार का बताया जा रहा है। केदरनाथ धाम से लौट रही यात्रियों की बस गुप्तकाशी के पास सेमीधार के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है नीचे से आ रहे मैक्स वाहन को साइड देने के चक्कर में बस खाई की तरफ चली गई। गनीमत ये रही कि बस पैराफिट पर जाकर अटक गई। बस का संतुलन थोड़ा और बिगड़ता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें हादसे के दौरान बस में 30 यात्री सवार थे।