Big News : अपने अधूरे ज्ञान के चक्कर में बुरे फंसे संबित पात्रा, रेलवे ने दिया जवाब - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अपने अधूरे ज्ञान के चक्कर में बुरे फंसे संबित पात्रा, रेलवे ने दिया जवाब

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को देहरादून स्टेशन के साइन बोर्ड की एक तस्वीर ट्वीट की। इसमें देहरादून को संस्कृत में देहरादूनम् लिखा हुआ है। साइनबोर्ड पर उर्दू को छोड़कर हिंदी और अंग्रेजी में देहरादून लिखा हुआ दिख रहा है। हालांकि उनके दावे को रेलवे ने खारिज कर दिया है.

Badrinathआपको बता दें कि बीते सोमवार को संबित पात्रा ने देहरादून रेलवे स्टेशन के साइन बोर्ड की एक तस्वीर ट्वीट कर साझा की जिसमे जमकर लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी। जो तस्वीर संबित पात्रा ने शेयर की उसमे देहरादून के नाम को संस्कृत में ‘देहरादूनम्’ लिखा हुआ है. इसके साथ ही साइनबोर्ड पर उर्दू को छोड़कर हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में भी देहरादून का नाम दिख रहा था.

 

संबित पात्रा को रेलवे ने दिया जवाब

वहीं संबित पात्रा के देहरादून साइन बोर्ड के ट्वीट का रेलवे ने संज्ञानल लेते हुए भाजपा के प्रवक्ता को जवाब दिया और कहा कि देहरादून स्टेशन के साइनबोर्ड पर कोई संस्कृत नाम नहीं है. उसका दावा है कि साइनबोर्ड पर देहरादून का नाम पहले की तरह बरकरार है. उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी में नाम अभी भी डिस्पले है. रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया गया है

सोशल मीडिया पर पोस्ट सामने आने के बाद रेलवे के एक जोनल अधिकारी ने बताया क्दे हरादून में यार्ड रिमॉडलिंग का काम चल रहा था. गलती से मजदूरों ने साइनबोर्ड के नाम को संस्कृत में लिखवा दिया. जब काम खत्म होने के बाद स्टेशन दोबारा शुरू हुआ तो इसे सुधार दिया गया. और नाम को पहले की ही तरह उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी में लिख दिया गया.

Share This Article