Big News : बड़ी खबर : उत्तराखंड में बढ़ा कोरोना का खतरा, पांच दिन में टूटे रिकाॅर्ड, कम हो गया रिकवरी रेट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : उत्तराखंड में बढ़ा कोरोना का खतरा, पांच दिन में टूटे रिकाॅर्ड, कम हो गया रिकवरी रेट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है। हालांकि कुछ समय के लिए कोरोना पर काबू होने जैसी स्थित भी नजर आने लगी थी, लेकिन पिछले पांच दिनों में ही कोरोना के सारे रिकाॅर्ड टूट गए। केवल पांच दिन में 452 मामले सामने आ गए। इतना ही नहीं रिकवरी रेट भी कम हो गया। पिछले एक सप्ताह में रिकवरी रेट में 6 प्रतिशत तक की कमी आ गई है। हालांकि कुछ जिलों में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ज्यादा है। वहीं अल्मोड़ा जिले में सबसे ज्यादा 98 और ऊधमसिंह नगर में सबसे कम 49 प्रतिशत रिकवरी रेट है।

अनलॉक-1 के बाद से प्रदेश में संक्रमण कम होने से सक्रिय मामलों में कुछ दिनों के लिए ठहराव आ गया था, लेकिन अब फिर से मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। आलम ये है कि करीब 6 हजार मामलों की अभी जांच होनी बाकी है। इसके अलावा रोजाना लिये जाने वाले सैंपल अलग हैं।

तेजी से फैलते कोरोना ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। राज्य में आंकड़ा 4100 के पास पहुंच गया है। जबकि ठीक हुए मरीजों की संख्या तीन हजार है। एक सप्ताह में रिकवरी दर छह प्रतिशत कम हुई है। 10 जुलाई को प्रदेश की रिकवरी दर 81 प्रतिशत थी, जो अब 75 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

Share This Article