Dehradun : ऋषिकेश : शराब तस्करों के घरों में पुलिस की छापेमारी, कोने-कोने में चेकिंग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऋषिकेश : शराब तस्करों के घरों में पुलिस की छापेमारी, कोने-कोने में चेकिंग

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Badrinath

Badrinathदेहरादून को नशा मुक्त करने के जिले भर में अभियान और शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। वहीं शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए कई जगहों पर दबिश की जा रही है। दूसरे जिलों की पुलिस से लगातार सम्पर्क कर तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। डीआईजी और देहरादून एसएसपी ने नशा और शराब तस्करों पर कड़ा शिकंजा कसने के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं जिस पर पुलिस गंभीरता से काम कर रही है।

इसी के मद्देनजर ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में ऋषिकेश पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया है। अलग अलग क्षेत्रों में कई टीमें गठित कर शराब बिक्री की शिकायत मिलने वाले स्थानों और पुराने तस्करों के घरों आदि जैसे परशुराम चौक, जाटव बस्ती, चंदेश्वर नगर, मायाकुंड, होटल ढाबे आदि जगह पर अवैध शराब की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान उप निरीक्षक के नेतृत्व पुलिस फोर्स के साथ टीम बनाकर छापेमारी की गई। उक्त छापेमारी का अभियान लगातार जारी रहेगा। छापेमारी के दौरान यदि कोई व्यक्ति शराब बेचता या अवैध शराब बरामद होती है, तो उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article