Big News : ऋषिकेश में भयानक मंजर, एक बार फिर भगवान शिव की मूर्ति को छूकर बह रही गंगा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऋषिकेश में भयानक मंजर, एक बार फिर भगवान शिव की मूर्ति को छूकर बह रही गंगा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Gang rishikesh breaking

Gang rishikesh breaking

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है।लोग दहशत में हैं। वहीं बारिश के कारण सड़कों पर बोल्डर आ जाने के कारण कई रास्ते बंद हो गए है जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं बता दें कि कई नदियों में जलस्तर बढ़ गया है जिससे एक बार फिर सरकार, जिला प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गई है। नदी किनारे बसे लोगों को वहां से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

बात करें ऋषिकेश की तो यहां गंगा नदी उफान पर है।ऋषिकेश में गंगा घाट डूब गए हैं। गंगा नदी एक बार फिर भगवान शिव की मूर्ति को छूकर बह रही है। बता दें कि ऐसा दृश्य 2013 में आई केदारनाथ आपदा में देखा गया था। हरिद्वार में भी गंगा उफान पर है। इसके साथ ही अलकनंदा, मंदाकिनी, नंदाकिनी, शारदा, गोरी, कोसी, रामगंगा सहित अन्य नदियां पानी से लबालब हो गईं हैं। जिसेेेे एक बार फिर लोगोंं में दहशत पैदा हो गई है। सरकार द्वारा जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट करके लोगों कोो गंगा किनारेेेेे से हटाया जा रहा है.

Share This Article